जौनपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के रतीपुर गांव में बुधवार को युवक की लाश घर से एक किलोमीटर दूर सुनसान बगीचे में पेड़ से लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
रतीपुर गांव में रहने वाला धर्मेंद्र कुमार यादव (34) एक प्राइवेट बैंक में फाइनेंस का कार्य करता था। मंगलवार सुबह रोज की तरह घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं लौटा। पत्नी सुनीता ने बताया कि जब पति को फोन कर घर आने की बात कही तो कहा कि वह थोड़ी देर में आ रहा है। अधिक रात होने पर जब दोबारा फोन मिलाया तो नम्बर स्वीच ऑफ बताने लगा।
घरवालों ने बताया कि बुधवार की सुबह धर्मेंद्र की लाश घर से लगभग एक किलोमीटर दूर बगीचे में एक पेड़ की डाल से लटकती हुई मिली। पास में ही मोटरसाइकिल, हेलमेट एवं जेब में मोबाइल मिला। धर्मेंद्र की लाश की स्थिति को देखते हुए घरवालों की तरफ से हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य को एकत्र किया। मृतक धर्मेंद्र यादव के भाई जितेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव