Maharashtra

विधायक राजन नाईक ने विधानसभा में उठाया रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण का मुद्दा

राजन नाईक की फाइल फोटो।

मुंबई, 18 दिसंबर, (Udaipur Kiran) । वसई-विरार शहर में ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानी को देखते हुए नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजन नाईक ने वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में चार नए रेलवे फ्लाईओवर की आवश्यकता जताई है। नागपुर में विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधायक राजन नाईक ने औचित्य का मुद्दा के माध्यम से वसई-विरार शहर में यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए वसई-विरार मनपा क्षेत्र में प्रस्तावित चार रेलवे फ्लाईओवर का काम तुरंत शुरू कराए जाने की मांग की।वसई-विरार महानगर पालिका की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। क्षेत्र के चार नगर परिषदों और 53 गांवों को महानगर पालिका में शामिल किया गया है। 2011 की जनगणना के मुताबिक शहर की आबादी करीब 12 लाख 23 हजार थी। वर्तमान में यह जनसंख्या लगभग 30 लाख से ज्यादा है। वसई-विरार शहर के शहरीकरण की गति को देखते हुए भविष्य में यह आबादी और बढ़ने वाली है। वसई-विरार में मुंबई एवं अन्य जगहों से लोग आकर बस रहे हैं। जनसंख्या में वृद्धि के साथ ही सार्वजनिक परिवहन व निजी परिवहन और माल परिवहन भी बढ़ गया है। नालासोपारा पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले एक मौजूदा रेलवे फ्लाईओवर पर हर समय ट्रैफिक लगा रहता है।नए फ्लाईओवर में वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में विरार में विराट नगर, नालासोपारा पूर्व में ओसवाल नगरी, अलकापुरी और वसई में उमेलमान में पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले रेलवे फ्लाईओवर शामिल हैं। ये रेलवे फ्लाईओवर पिछले कई वर्षों से लंबित हैं। विधायक राजन नाईक ने मांग किया है कि राज्य सरकार, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से इन रेलवे फ्लाईओवर के कार्यों में तत्काल तेजी लाई जाए। इस दौरान उन्होंने नालासोपारा में 41 इमारतों पर तोड़क कार्रवाई का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने इन इमारतों के निवासियों का पुनर्वसन कर उनके साथ न्याय की मांग की।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top