नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने बुधवार को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सलमान खान ने पहले खो-खो विश्व कप के लिए अपनी खुशी व्यक्त की और साथ ही खेल के साथ अपने जुड़ाव को याद किया। मेगा स्टार ने राष्ट्रीय राजधानी में विश्व कप की मेजबानी करने की पहल की प्रशंसा की और कहा कि वह इस खेल को दुनिया भर में फैलते हुए देखकर रोमांचित हैं।
नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को आयोजित नेशनल प्लेयर ट्रेनिंग कैम्प में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान यह घोषणा की गई। इस दौरान केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, केकेएफआई के महासचिव एमएस त्यागी के साथ-साथ भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी और कोच उपस्थित थे। सलमान ने एक संदेश में कहा कि मुझे पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो विश्व कप 2025 से जुड़ने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी खो-खो खेला है। यह एक ऐसा खेल है, जिसमें लगातार एक्शन और निरंतर जोश है, जिसने पहले ही वैश्विक ध्यान आकर्षित कर लिया है। आइए हम सब मिलकर वैश्विक मंच पर खो-खो का जश्न मनाएं।
केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने सलमान खान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति विश्व कप में और अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि सुपरस्टार सलमान खान ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमारे प्रिय मिट्टी के खेल को समर्पित किया। खेल के प्रति उनका जुनून वाकई प्रेरणादायक है और हमें पूरा विश्वास है कि वे आगामी विश्व कप में पूरे देश की दिलचस्पी जगाएंगे। हमने खो-खो विश्व कप के उद्घाटन संस्करण को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और हम प्रशंसकों को यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि हमने उनके लिए क्या रखा है।
खो खो विश्व कप अगले साल 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। एक हफ्ते तक चलने वाले खो-खो विश्व कप में 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 24 देश हिस्सा लेंगे और टूर्नामेंट के लिए भारत आएंगे।
———————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह