ग्वालियर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर पालिका अधिनियम के तहत अंजली पलैया को बुधवार को पार्षद पद की शपथ दिलाई। अंजली पवैया हाल ही में नगर निगम ग्वालियर के वार्ड-39 के पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुई है। यहाँ कलेक्ट्रेट में यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति मनोज तोमर व नेता प्रतिपक्ष हरी पाल सहित नगर निगम के अन्य पार्षदगण व शहर के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
“प्रशासन गाँव की ओर” अभियान को गंभीरता से मूर्तरूप दें: कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे ‘‘प्रशासन गाँव की ओर” अभियान को गंभीरता से लें। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित कर पात्र लोगों को हितग्राहीमूलक योजना से लाभान्वित कराएँ। साथ ही सरकार की अन्य सेवाएँ भी प्रदान करें। यह निर्देश बुधवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर अभियान का सतत् निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि अभियान का क्रियान्वयन इस प्रकार से हो, जिससे सरकार की योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रह सके। उन्होंने भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज शिकायतों का भी शीघ्रता से निराकरण करनें के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी अनुपम शर्मा ने बताया कि जिले में “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान के तहत 19 से 24 दिसम्बर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित कर आम नागरिकों की शिकायतों व मांगों का निराकरण करने के प्रयास किए जायेंगे। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ भी पात्र लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर