ग्वालियर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । 100वें तानसेन संगीत समारोह के तहत 19 दिसम्बर को प्रात:काल सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में संगीत सभा सजेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बुधवार को बेहट पहुंचकर इस सभा की तैयारियों का जायजा लिया। यह सभा बेहट स्थित ध्रुपद केन्द्र के मुक्ताकाश मंच पर सजेगी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने इस अवसर पर जनपद पंचायत मुरार के सीईओ व ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि संगीत सभा की सभी प्रकार की व्यवस्थायें तानसेन समारोह की गरिमा के अनुरूप हों। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हो रहे सर्वे के संबंध में जन सामान्य से चर्चा की। साथ ही बेहट की गौशाला का भी जायजा लिया।
(Udaipur Kiran) तोमर