Madhya Pradesh

आबकारी नीति के निर्धारण के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन

भोपाल, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये आबकारी नीति के निर्धारण एवं समय-समय पर अनुषांगिक विषयों पर निर्णय लेने के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी बुधवार को जनसंपर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने दी।

उन्‍होंने बताया कि समिति में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को मनोनीत किया गया है। प्रमुख सचिव वाणिज्य कर समिति के सचिव होंगे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top