Haryana

हिसार : पिता की बात से नाराज युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

चंडीगढ़ जाना चाहता था युवक, पिता ने कहा गांव में रहकर कोई काम कर ले

हिसार, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव भाटोल जाटान में

पिता की बात से नाराज होकर लगभग 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना

के बाद बास थाना पुलिस माौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल

पहुंचाया।

बास थाना पुलिस ने मृतक अमन के पिता को इसकी सूचना दी। पुलिस को दिए बयान में

सतीश कुमार ने बताया कि वह गांव भाटोल जाटान का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी करता

है। उसके चार बेटियां और एक बेटा 20 वर्षीय अमन है। अमन लगभग दो माह पहले अपने मामा

चंडीगढ़ में रह रहे जींद के गांव खेड़ी मसानिया निवासी सत्ता के पास काम करने के लिए

गया था। वह दो दिन पहले चंडीगढ़ से घर पर आया हुआ था। उसने बेटे अमन से कहा कि चंडीगढ़

काम करने की बजाय यहां गांव में रहकर ही कुछ काम कर ले। इसी बात को लेकर अमन उससे नाराज

हो गया और मंगलवार को घर से निकल गया था। बुधवार को गांव से किसी ने सूचना दी कि एक

युवक का शव सीसर माइनर के पास रोशनखेड़ा निवासी सुरेश के खेत में पेड़ पर फांसी पर

लटका हुआ है। सूचना के आधार पर वह अपने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा

कि उसका बेटा अमन पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ था। पिता ने बताया कि उसके बेटे ने गुस्से

में आकर मेरे साथ हुई बातचीत से नाराज होकर ही फांसी लगाकर सुसाइड किया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top