Haryana

जींद:नशे में धुत्त चालक यात्रियाें से भरी बस छाेड़कर भागा

वह बस जिसे ड्राईवर छोड़कर फरार हो गया।

जींद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जींद में बुधवार देर सायं एक रोडवेज बस चालक के शराब पीने के कारण सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सवारियां बस में बैठी रही और चालक शराब के नशे में बस को रोड पर रामभरोसे छोड़कर फरार हो गया। आरोपी चालक की पहचान नरेंद्र निवासी बिचपड़ी (गोहाना) के रूप में हुई है। विभागीय अधिकारियाें ने चालक काे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सफीदों बस स्टैंड से बस नंबर एचआर56-जीवी2937 का गांव भंभेवा-हाड़वा-भागखेड़ा के लिए रूट निर्धारित है। तय समय पर बस स्टाप पर लग गई और सवारियां उसमें चढ़ गई। इसी दौरान बस का चालक नरेंद्र इधर-उधर हो गया। करीब आधे घंटा के बाद वह शराब में नशे में बस में चढ़ा और बस को चलाने लगा। बस स्टैंड से बाहर उसे बस निकाल तो ली लेकिन रामपुरा रोड पर कुछ दूरी पर जाते ही उससे बस चलानी मुश्किल हो गई और वह सवारियों से भरी-भराई बस को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। काफी देर तक बस में बैठी सवारियां परेशान होती रही।

उसके बाद किसी ने इसकी सूचना सफीदों बस स्टैंड पर दी। सूचना पाकर रोडवेज अधिकारियों में हडकंप मच गया और आननफानन में किसी अन्य रोडवेज चालक को बुलाया गया। सुरेंद्र नामक एक ड्राइवर मौके पर पहुंचा और बस को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुआ। बस में बैठी सवारियों का आरोप था कि बस का ड्राईवर नशे में धुत था और वह बस को बीच रास्ते छोड़ कर फरार हो गया और उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं बस को चलाने के पहुंचे ड्राईवर सुरेंद्र का कहना है कि उसे नहीं पता कि बस के ड्राईवर ने शराब पी रखी थी या नहीं। उसे तो अकस्मात बुलाया गया था और वह बस को रूट पर लेकर जा रहा है। इस मामले में जींद रोडवेज के प्रबंधक राहुल जैन ने बुधवार को बताया कि आरोपित ड्राइवर नरेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top