Uttar Pradesh

कानपुर प्राणि उद्यान नये साल में दर्शकों को देगा तोहफा, छुक छुककर दौड़ेगी टॉय ट्रेन

टॉय ट्रेन

– एक हादसे के बाद से नवंबर 2022 से बंद चल रही है टॉय ट्रेन

कानपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े तीसरे प्राणि उद्यान कानपुर के दर्शकों को आनंदित करने के लिए सपा सरकार ने टॉय ट्रेन का तोहफा दिया था। यह टॉय ट्रेन दर्शकों के बीच जबरदस्त अपनी पहचान बनाई, खासकर बच्चे तो इसका आनंद लिए वापस ही नहीं आते थे। इससे प्राणि उद्यान में दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ, लेकिन नवंबर माह 2022 में एक हादसे के बाद इसको प्राणि उद्यान प्रशासन ने बंद करा दिया। अब शासन ने एक बार फिर इसकी सुध ली है और टॉय ट्रेन को संचालित किये जाने का आदेश दे दिया है। प्राणि उद्यान के निदेशक के मुताबिक नये साल में दर्शकों को यह टॉय ट्रेन एक बार फिर सैर कराएगी और आसानी से दर्शक जीव जंतुओं को देख लुफ्त उठा सकेंगे।

सपा सरकार में कानपुर प्राणि उद्यान में दर्शकों की क्षमता बढ़ाने व दर्शकों को आनंदित करने के लिए प्राणि उद्यान के अंदर टॉय ट्रेन की परियोजना पर काम शुरु हुआ। परियोजना का कार्य पूर्ण होने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अक्टूबर माह 2014 में टॉय ट्रेन को जनता के लिए समर्पित कर दिया। इसके बाद से करीब आठ साल तक यह टॉय ट्रेन दर्शकों को अपनी ओर अनायास खींच रही थी और खासकर बच्चों के लिए तो यह टॉय ट्रेन किसी खिलौने से अधिक रोमांचकारी होती थी। इससे प्राणि उद्यान में दर्शकों में जबरदस्त इजाफा भी हुआ और कानपुर ही नहीं दूर दराज के लोग टॉय ट्रेन का आनंद लेने के लिए कानपुर प्राणि उद्यान पहुंचते थे। साल 2022 के नवंबर माह में यह टॉय ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें चकेरी थाना क्षेत्र की निवासिनी शिक्षक अंजू शर्मा की मौत हो गई थी। इसके बाद प्राणि उद्यान प्रशासन ने टॉय ट्रेन को बंद करने का फैसला कर लिया।

शासन ने ली सुध

दर्शकों के लिए अहम मानी जाने वाली टॉय ट्रेन को लेकर शासन ने गंभीरता से इसे लिया और शासन में हुई कानपुर प्राणि उद्यान समिति की 17वीं बैठक में इस ट्रेन को दोबारा चलाए जाने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही कुछ नियम शर्ते भी लगाई गई हैं जैसे ट्रेन संचालन से पहले सभी सुरक्षा मानक को पूरा किए जाये। सुरक्षा मानक बेहतर करने के लिए कानपुर प्राणि उद्यान प्रशासन को तकनीकी संस्थानों से समन्वय स्थापित करे। ट्रेन की चाल को भी पहले के मुकाबले धीमा रखा जाये।

निदेशक का कहना

प्राणि उद्यान के निदेशक केके सिंह ने बुधवार को बताया कि प्राणि उद्यान में दर्शकों की संख्या बढ़ाये जाने के लिए भी अब नए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न संस्थानों से सम्पर्क स्थापित किया जायेगा। दर्शक सुविधाएं, बच्चों को आकर्षित करने वाली गतिविधियां भी प्राणि उद्यान में बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा प्राणि उद्यान में ग्रीन एनर्जी को और अधिक बढ़ावा दिया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार टॉय ट्रेन को मानकों के अनुरुप चलाया जाएगा। पूरा प्रयास किया जाएगा कि नये साल से यानी जनवरी माह से दर्शक एक बार फिर से 84 सीटर इस टॉय ट्रेन का आनंद उठा सकें। वहीं मीडिया प्रभारी वीएन सिंह तोमर ने बताया कि अब बदलाव के साथ उन सभी चीजों को समाहित किया जाएगा जिससे दर्शकों को बेहतर सुविधा मिले और प्राणि उद्यान उनके लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top