– बच्चों के लिए रचनात्मक सत्र, सीखने और मनोरंजन का बेहतरीन मौका
देहरादून, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र आगामी सप्ताहांत में बच्चों के लिए दो रोमांचक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। ये कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का एक शानदार अवसर हैं, बल्कि उनकी रचनात्मकता को उजागर करने और सीखने के लिए भी उत्तम मंच प्रदान करेंगे। ये सभी कार्यक्रम नि:शुल्क हैं और सभी बच्चों का स्वागत है।
आगामी 21 दिसंबर को दून पुस्तकालय के बाल अनुभाग द्वारा क्रिसमस क्राफ्ट कॉर्नर आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में दीपाक्षी गुसाईं, ज़ोहरा निज़ामी और कल्पना बहुगुणा बच्चों को क्रिसमस के सुंदर कृतियों और ग्रीटिंग कार्ड्स बनाने की कला सिखाएंगी। कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। यह कार्यक्रम बच्चों को कला और रचनात्मकता में निखार लाने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा।
इसके अगले दिन 22 दिसंबर को कहानी लेखन सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र में बेंटो स्टोरी लैब, अमेरिका के विशेषज्ञ बच्चों को कहानियां लिखने के अनूठे तरीके सिखाएंगे। यह सत्र बच्चों को अपनी कल्पना को आकार देने और कहानी बनाने की प्रक्रिया से परिचित कराएगा। कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेगा और इसमें शामिल होने वाले बच्चों के लिए बेंटो स्टोरीलैब अपनी त्रैमासिक पत्रिका में सर्वश्रेष्ठ कहानियों को प्रकाशित करेगा। साथ ही, बच्चों के लिए आकर्षक तोहफे और सरप्राइज़ उपहार भी दिए जाएंगे।
यह सप्ताहांत बच्चों के लिए नई शुरुआत और सृजनात्मकता का उत्सव साबित होगा। दून पुस्तकालय में इन कार्यक्रमों में भाग लेकर बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण