HEADLINES

आईपी यूनिवर्सिटी के बीएएमएस एवं बीएचएमएस प्रोग्राम की अंतिम काउंसलिंग 20 दिसंबर को

आईपी विश्वविद्यालय परिसर (फाइल)

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के बीएएमएस एवं बीएचएमएस प्रोग्राम की अंतिम काउंसलिंग ऑफ़लाइन मोड में यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस में 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। उसी दिन दस्तावेज सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस काउंसलिंग में नीट यूजी 2024 के वे सफल उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पंजीकरण शुल्क 1,500 रुपये एवं काउंसलिंग भागीदारी शुल्क 1,000 रुपये जमा कर रखे हैं और जिन्हें अभी तक इन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किसी भी काउंसलिंग में कोई सीट आवंटित नहीं हुई हुई है।

काउंसलिंग के दिन ही आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम से निर्गत 96,000 रुपये का बैंक ड्राफ़्ट,नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकार के फ़ोटो, आईपी में पंजीकरण के दस्तावेज साथ लेकर आना है।

इस प्रोग्राम मे कितनी सीटें उपलब्ध हैं, इसका पता काउंसलिंग के दिन ही चलेगा। बीएएमएस प्रोग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध चौधरी ब्रह्मप्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान, नजफगढ़ और बीएचएमएस प्रोग्राम यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. बीआर सुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मोती बाग़ में उपलब्ध है।

इन दोनों प्रोग्राम में बची हुई सीटें स्टेट कोटे की हैं, इसलिए आवेदक का 12वीं की परीक्षा दिल्ली के किसी स्कूल से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इन दोनों प्रोग्राम में सीट आवंटित होने पर आवंटित कॉलेज में उसी दिन रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top