Haryana

हिसार : युवा संसद प्रतियोगिता में मणिपुर हिंसा, शिक्षा का अधिकार पर भिड़े छात्र

आदमपुर: माडल संस्कृति विद्यालय में युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी।

आदमपुर के माडल संस्कृति विद्यालय में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित

हिसार, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदमपुर में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या अंजू बाला गर्ग ने किया। राजनीतिक शास्त्र प्रवक्ता डा. रोहताश कुमार के निर्देशन एवं हिंदी प्रवक्ता डा. राजेंद्र कुमार के सह निर्देशन में बुधवार काे हुई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, महासचिव एवं पदाधिकारी, सांसदों, मार्शल तथा मीडिया पर्सन आदि की भूमिकाओं का निर्वहन किया। युवा संसद में नवनिर्वाचित सांसदों की शपथ, शोक प्रस्ताव, नए मंत्रियों का परिचय, प्रश्न काल, शून्य काल, ध्यान आकर्षण प्रस्ताव, काम रोको प्रस्ताव, विशेष अधिकार हनन, विदेशी मेहमानों का स्वागत तथा कानून निर्माण प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। प्रश्न काल में ई-बिल प्रणाली, किसानों से संबंधित समस्याएं, हवाई अड्डों, आठवें वेतन आयोग आदि पर सरकार से प्रश्न किए गए। मणिपुर हिंसा, एजीईएल घूस मामला, शिक्षा का अधिकार कानून आदि विषयों पर पक्ष-विपक्ष में जबरदस्त तर्क-वितर्क और बहस हुई। विधायी प्रक्रिया में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अधिनियम 1994 में संशोधन तथा सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 पर कानून निर्माण की विधि पर प्रदर्शन किया गया। युवा संसद कार्यक्रम में विद्यार्थी अलग-अलग परिधानों में नजर आए तथा विविधता में एकता की झलक देखने को मिली। निर्णायक मंडल की भूमिका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मात्रश्याम से डा.अजय लोहान व प्राध्यापिका गुर प्यारी ने निभाई। इस मौके पर सुरेश सरसवा, रंजन गोयल, नवीन कुमार, डा.मनवीर, संदीप कुमार, सुशील कुमार, डा. राममूर्ति सिहाग, राम बिश्नोई, कमल ग्रेवाल, विनोद मांजू, डा. राजकुमार, विक्रम सिंह, सुमन बिश्नोई, दिनेश गर्ग, नरेंद्र कुमार, संतोष, विकास, दीक्षा, वत्सला, मधु, सोनाली, कविता, गोविंद शर्मा, अजीत कुमार, बलबीर सिंह, सत्यवान सहित अभिभावक व सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top