सोनीपत, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देवा
सोशल वेलफेयर सोसायटी गन्नौर द्वारा शनिवार को शहर की नई अनाज मंडी में छठा युवा सम्मान
समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गन्नौर क्षेत्र से दसवीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड
परीक्षा में अव्वल रहने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।
देवा
सोसायटी संस्थापक एवं गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि गन्नौर क्षेत्र
के युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों से जोड़ने को लेकर बीड़ा उठाया हुआ है। बोर्ड परीक्षा
में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देने की शुरूआत 30 बच्चों से की थी, अब 100 बच्चों
तक पहुंच गई है। युवा सम्मान समारोह में मेधावियों को स्कूटी, टैब, स्मार्ट फोन व साइकिल
दिए जाएंगे। इसमें सत्र 2023-24 में हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड से 10वीं व 12वीं
कक्षा में मेधावी छात्रों के अलावा सरकारी स्कूल टाॅपर बच्चों को भी शामिल किया है।
जो बच्चे किसी कारण वंश रजिस्ट्रेशन कराने से रह गए हैं, वे गुरुवार सांय 5 बजे तक रेलवे रोड देवा एकेडमी में अपना रजिस्ट्रेशन
करवा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना