कोलकाता, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यू टाउन में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने 426 करोड़ रुपये की लागत से विकसित एक नए विकास केंद्र का बुधवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि यह पश्चिम बंगाल के लिए नए साल का तोहफा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विकास केंद्र अन्य आईटी कंपनियों को भी पश्चिम बंगाल में आने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल देश का एक अग्रणी आईटी हब है। यहां लगभग दो हजार 200 आईटी कंपनियां काम कर रही हैं, जिनमें टीसीएस, विप्रो, आईबीएम और एक्सेंचर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
नए सिलिकॉन वैली प्रोजेक्ट की घोषणा
मुख्यमंत्री ने न्यू टाउन में 200 एकड़ भूमि पर बन रहे एक नए सिलिकॉन वैली प्रोजेक्ट की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 27 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ तैयार हो रहा है, जिसमें 75 हजार नौकरियां सृजित करने की क्षमता है। 28 कंपनियों ने पहले ही यहां काम शुरू कर दिया है और 11 डेटा सेंटर भी स्थापित हो रहे हैं।
इन्फोसिस का यह नया कैंपस 50 एकड़ भूमि पर बनाया गया है और यहां चार हजार आईटी पेशेवरों के लिए रोजगार सृजित करने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हमेशा पश्चिम बंगाल में इन्फोसिस को लाने का सपना देखा था और आज कंपनी ने हमारे इस सपने को साकार कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में एक केबल लैंडिंग स्टेशन बनाया जा रहा है, जो आईटी कंपनियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर