प्रयागराज, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुम्भ के दौरान विशेष गाड़ियों के संचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी एनसीआर के सीपीआरओ शशि कांत त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी 02417-02418 सूबेदारगंज-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (सप्ताह में 02 दिन) चलेगी। 02417 सूबेदारगंज से प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार 03 जनवरी से 28 फरवरी तक तथा गाड़ी 02418 दिल्ली से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार 04 जनवरी से 01 मार्च तक 17 फेरे लेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 1, एसएलआर 1, सामान्य 4, स्लीपर 5, एसी तृतीय 2, इकॉनमी कोच 2, एसी प्रथम सह द्वितीय 1 सहित कुल 16 कोच होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी 04145-04146 सूबेदारगंज-दिल्ली सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (साप्ताहिक) में गाड़ी 04145 सूबेदारगंज से प्रत्येक गुरुवार 02 जनवरी से 27 फरवरी तक तथा गाड़ी 04146 दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार 03 जनवरी से 28 फरवरी तक 09 फेरे चलेगी। गाड़ी संरचना में एसएलआरडी 1, एसएलआर 1, एसी प्रथम 01, सामान्य 3, स्लीपर 4, एसी तृतीय 6, इकॉनमी कोच 3, एसी द्वितीय 2 सहित कुल 21 कोच होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र