Uttar Pradesh

बलिया : एबीवीपी की नगर इकाई का पुनर्गठन

एबीवीपी की नगर इकाई का चुनाव

बलिया, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बलिया नगर इकाई का पुनर्गठन बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में हुआ। जिसमें श्री सुदृष्टि पीजी कालेज के अध्यापक डा. विवेक राय को नगर अध्यक्ष व कुंवर सिंह पीजी कालेज के छात्र अभिषेक यादव को नगर मंत्री चुना गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई में उपाध्यक्ष के रूप में डा. गोपाल पांडेय, डा. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, डा. अनुपमा राय, डा. राजू कुमार सिंह, डा. त्रिपुरारी ठाकुर, अनुज पांडेय को जगह मिली। जबकि नगर सह मंत्री के रूप में योगिता पांडेय, ईशा राय, अंकित ठाकुर, एसफडी शुभम कुमार, एसएफएस अक्षरा शर्मा खेल संयोजक अमीर अहमद, एसएफएस अंजली सिंह आरकेएम नीतीश यादव राजा, अन्नू सोनी, मोहिनी कुमारी, शिवानी कुमारी, अरिवा, खेल सह संयोजक लक्ष्मी, अभिनंदन पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य अजय यादव, विवेक सिंह, शैलेश गुप्ता, अभिषेक सिंह एबीवीपी के प्रांत एग्रीविजन प्रमुख शुभम व जिला संयोजक रवि गुप्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top