राजगढ़,18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरागादिया में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका घर से बिना बताए गायब हो गई, परिजनों ने तलाश किया नही मिलने पर अज्ञात पर बहला- फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम मानपुरागादिया निवासी 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने बताया कि बीती रात बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश किया, नही मिलने पर अज्ञात पर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक