Bihar

नव नियुक्त अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष का पार्टी पदाधिकारीयों ने किया स्वागत

नव मनोनीत अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष को पार्टी पदाधिकारीयों ने किया स्वागत

किशनगंज,18दिसंबर (Udaipur Kiran) । जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव मनोनित जिलाध्यक्ष डाॅ. आमिर मिनहाज के पटना से किशनगंज आगमन पर बुधवार को स्थानीय लहरा चौक में जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया साथ ही जिला जदयू कार्यालय में नगर अध्यक्ष डा. नूर आलम की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार और कार्यालय प्रभारी रियाज़ अहमद ने शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर नव मनोनित जिलाध्यक्ष को सम्मानित किया। मौके पर प्रहलाद सरकार ने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकार की बात कही। साथ ही नव मनोनित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. आमिर मिनहाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी व मेजर इकबाल हैदर और पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम के कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए नई जिम्मेदारी को मजबूती से निर्वाह करते हुए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को जिला में धार धार बनाने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top