पूर्वी चंपारण, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पीपरा खेम पंचायत के नारायणपुर चौक पर पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन बुधवार को केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा व पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।
उद्घाटन के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा की लम्बे समय से क्षेत्र के लोगों की माँग आज पूर्ण हो गई । 6 माह के अन्दर नीजी कोष से भवन का निर्माण कर पुलिस चेक पोस्ट को ओपी मे बदल दी जाएगी ।वही एसपी ने कहा की यहां की जनता की माँग थी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से केसरिया थाना व कल्याणपुर थाना की दुरी लगभग 12 किलोमीटर है ,और दक्षिण मे साहेबगंज बॉर्डर है ।सुरक्षा व अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस चेकपोस्ट की जरुरत थी,जिसे पुरा किया गया।
चेक पोस्ट की जिम्मेदारी एस आई शिवनाथ प्रसाद को दिया गया ।मौके पर चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ,इंस्पेक्टर मुनीर आलम ,केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ,कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार , आलोक सिंह ,सुल्तान अहमद विक्की कुमार मुक्ति नरायण सिंह शीलनिधि कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण व पुलिस बल मौजूद थे ।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार