West Bengal

बांग्लादेश की सीमा पर सख्त निगरानी, घबराने की जरूरत नहीं : बीएसएफ आईजी का दावा

बीएसएफ के आईजी

कोलकाता, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के दक्षिण बंगाल सेक्टर के बीएसएफ आईजी मनिंदर प्रताप सिंह ने बुधवार को दावा किया कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर कोई बड़ी या अप्रिय घटना नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उत्तर 24 परगना के आलमबाजार स्थित बीएसएफ कैंप में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम हर समय सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। कई घुसपैठियों को पकड़ा गया है। यह नहीं कहा जा सकता कि हालिया घटनाओं के कारण हमारी सतर्कता बढ़ी है। हम यह काम निरंतर करते हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई 4,156.56 किलोमीटर (2,582 मील) है। इसमें पश्चिम बंगाल की सीमा 2,217 किलोमीटर (1,378 मील), असम की 262 किलोमीटर (163 मील), त्रिपुरा की 856 किलोमीटर (532 मील), मेघालय की 443 किलोमीटर (275 मील) और मिजोरम की 180 किलोमीटर (112 मील) शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों से भारत में घुसपैठ और असामाजिक तत्वों के प्रवेश की घटनाओं में इजाफा हुआ है। हालांकि, बीएसएफ आईजी ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि दुष्कर्मी सीमा पार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सीमा पर निगरानी और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और बीएसएफ अपने कार्य को पूरी प्रतिबद्धता और तत्परता के साथ निभा रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top