-देशभर से ठगी करने वाले 16 आरोपियों को किया काबू
-ठगी की कुल 6103 शिकायतों की गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
गुरुग्राम, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम पुलिस ने देशभर से ठगी की वारदातों में 16 आरोपियों को काबू करके 71.15 करोड़ रुपये की ठगी की वारदातों का पटाक्षेप किया है। इस तरह से ठगी की 6103 शिकायतों को पुलिस ने सुलझाया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर तथा लोगों को फेडेक्स (फर्जी अधिकारी बनकर) के माध्यम से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साईबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 16 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद साइबर ठगी की वारदातों का परत दर परत खुलासा होता गया। ठगी की वारदातों में आरोपी दीपांशु व चांद शाह को एक नाबालिग साथी सहित थाना साईबर अपराध पूर्व की पुलिस ष्टीम ने काबू किया। आरोपी धीरज जोशी, प्रणव, आशीष, साहिल, कमलेश शर्मा, वासुदेव उर्फ वासु शर्मा, छोगाराम व गुलाब सिंह को भी साईबर पूर्व थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा रोहतास सैनी, कार्तिक सैनी, विनोद कुमार, सोनू कुमार व दुर्गेश भी साइबर ठगी में पकड़े गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से सात मोबाइल फोन्स का इंडियन साईबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से डाटा का अवलोकन कराया गया। आरोपियों के विरुद्ध देशभर में लगभग 71 करोड़ 15 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 6103 शिकायतें और 253 केस दर्ज हैं। इन केसों में 13 केस हरियाणा में दर्ज हैं। गुरुग्राम में थाना साईबर अपराध पूर्व में तीन केस दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा