फरीदाबाद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डीसी विक्रम सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग के साथ बुधवार को जिला में स्थित नीमका जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट सौरभ गोसाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम रीतू यादव व डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल, सुपरिटेंडेंट जिला अधीक्षक हरेंद्र, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुमित व नवीन छिल्लर और राजेश बुधवार और चीफ डिफेन्स कौंसिल रविंदर गुप्ता उपस्थित रहे। उपस्थित रहे। डीसी विक्रम सिंह ने नीमका जेल निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की स्थिति और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। जिला जेल का निरीक्षण करते हुए बंदियों व कैदियों को जेल में दी जा रही स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं, पेयजल व्यवस्था, खाने की व्यवस्था व लीगल एड सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जेल अधीक्षक से अधिकारियों ने जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने जेल में मौजूद सुरक्षा, स्वच्छता और कैदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अध्ययन किया। उन्होंने जेल परिसर में चल रही शिक्षण और कौशल विकास गतिविधियों का भी जायजा लिया और इन कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर