बीकानेर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) का नवां दीक्षांत समारोह 11 जनवरी को आयोजित होगा। समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े मौजूद रहेंगे।
विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने बताया कि इस समारोह में परीक्षा 2022 और 2023 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। परीक्षा 2022 में कुल 84 अभ्यर्थियों को विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधियां दी जाएंगी। इसके अलावा, सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 63 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा 2023 में कुल 50 अभ्यर्थियों को पीएचडी उपाधियां दी जाएंगी। साथ ही, 62 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे।
कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरि सिंह मीणा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव