RAJASTHAN

एक दिन पहले जन्मी बच्ची को पालना गृह में छोड़ा

जनाना अस्पताल के पालना गृह में छाेड़ी गई नवजात।

अलवर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनाना अस्पताल के पालना गृह में एक अज्ञात महिला एक दिन पहले जन्मी नवजात को छोड़ गई। बेल बजी तो अस्पताल के लोग दौड़े और ठंड में ठिठुर रही बच्ची को अंदर ले आए। इसके बाद नवजात को एनआईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

शिशु अस्पताल के प्रभारी डॉ महेश शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे पर पालना गृह में कोई अज्ञात महिला एक नवजात प्री मैच्योर नवजात को छोड़ गई। नवजात करीब एक दिन पहले जन्मी है। नवजात के पालना गृह में आने के दाे मिनट बाद एक बेल बज गई। उसके बाद मौजूद स्टाफ ने बाहर आकर देखा तो पालना गृह में नवजात थी। जिसे तुरंत शिशु अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने देखा। नवजात ठीक है। लेकिन प्री मैच्योर है और वजन कम है। उसके अनुसार जांच की गई है।

डॉ महेश शर्मा ने बताया कि नवजात का वजन एक किलो 240 ग्राम वजन है। जो काफी कम है। अभी हमने नवजात की जांच कराई हैं। गुरुवार तक सब रिपोर्ट आ जाएंगी। उधर, सीडब्ल्यूसी की टीम भी नवजात को देखने पहुंची। आवश्यक कागजी कार्यवाही शुरू की। ताकि नवजात के ठीक होने पर उसे शिशु गृह ले जाया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top