Madhya Pradesh

रायसेन: 13 वर्षीय मासूम का अपहरण करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

आईजी व डीआईजी नर्मदापुरम ने की रात भर मॉनीटरिंग

रायसेन, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रायसेन जिले में थाना बरेली क्षेत्र के ग्राम महेश्वर में 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और फिरौती की घटना में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद किया है। इस कार्रवाही में पुलिस की टीम ने रातभर मेहनत कर मात्र 10 घंटे के भीतर ही आरोपितों को पकड़ा है।

पुलिस के अनुसार घटना 16 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे की है, जब नाबालिग बालक को बरेली में ट्यूशन से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पीड़ित के पिता को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम मिथलेश कुमार शुक्ला और उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत खरे ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सावधानी के साथ अपहृत नाबालिग बालक को मुक्त कराने के निर्देश जारी किए।

पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से चर्चा की और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में तीन विशेष टीमों का गठन किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में ही अपहृत नाबलिग बालक की पतारसी पर आईजी नर्मदापुरम द्वारा 30,000 रूपये, डीआईजी नर्मदापुरम द्वारा 20,000 रूपये तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपये की घोषणा कर दी गई थी।

घटना स्थल पर पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, डिजिटल साक्ष्य जुटाए और फिरौती के दौरान बदमाशों की भाषा और बोली का अध्ययन किया।

पुलिस ने अपहृत के परिजन को ढाढ़स देकर अपहरणकर्ताओं से बातचीत करने को कहा। अपहरणकर्ताओं ने नाबलिग के पिता को बाडी कस्बे के बाहर बकतरा ब्रिज के पास 10 लाख रूपये लेकर आने के लिए धमकाया। पुलिस टीम ने योजना बनाकर फिरौती की राशि में से 5 लाख रुपये देने की बात कहकर एक बैग के साथ अपहृत नाबालिग के पिता को आरोपियों द्वारा बताए गए स्‍थान पर भेजा। सुबह 4:30 बजे जैसे ही बदमाश बैग लेने पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। बदमाश से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्‍य साथियों के कुछ दूरी पर आल्टो कार में छिपे होने की जानकारी दी।

जानकारी मिलने पर पुलिस की तीनों टीमों जैसे ही अल्‍टो कार की ओर आगे बढ़ी तभी उसमें बैठे बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। जिन्‍हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और नाबालिग बालक को सुरक्षित बचा लिया। आरोपियों के पास से एयर पिस्टल, डंडे, आल्टो वाहन व मोटरसायकिल बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपीगण

शिवम पिता लखन लाल साहू उम्र 28 साल निवासी कर्मा मंदिर के पास बाड़ी थाना बाड़ी जिला रायसेन, दीपक पुत्र फूलसिंह साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम पारतलाई थाना बाड़ी जिला रायसेन तथा शुभम पुत्र विष्णु प्रसाद साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम परिया थाना बम्होरी जिला रायसेन।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top