Assam

बराक नदी में गिरी कार, मां-बेटी की मौत

असमः तटबंध से पलटकर बराक नदी में डूबी कार को बाहर निकालते एसडीआरएफ के जवान एवं स्थानीय लोग।

कछार (असम), 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिलचर थाना के अंतर्गत रायपुर, जयनगर में मंगलवार की देर रात बराक नदी में एक कार गिरने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। बुधवार सुबह एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कछार पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि बुरीबेल जा रही एक का बीती रात लगभग 11:45 बजे सिलचर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के रायपुर, जयनगर में स्थित बराक नदी में गिर कर डूब गई। कार रोइस उद्दीन बरभुइयां (24, बोरखोला)चला रहे थे। कार के डूबने के दौरान रोइस बचने में सफल रहे, लेकिन उनकी पत्नी हेली बेगम बरभुइयां (21) और उनकी एक वर्षीय बेटी जन्नत बेगम बरभुइयां डूब गईं।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया। आज तड़के दोनों के शव और वाहन को नदी से निकाला। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएमसीएच, सिलचर भेज दिया गया है। चालक रोइस उद्दीन बरभुइयां काे एसएमसीएच, सिलचर में भर्ती कराया गया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top