Uttar Pradesh

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, 11 मांगों को लेकर मुखर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रों का प्रोटेस्ट: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर पंत प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया। छात्रावास आवंटन ऑफलाइन करने, पुस्तकालय खोलने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध दर्ज कराने में शामिल छात्र नेताओं ने कुलपति को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। छात्र नेता आशुतोष तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रावास आवंटन के लिए 15 दिसंबर अन्तिम तिथि थी। इसे बढ़ाने, ऑनलाइन फार्म भरने में हो रही परेशानियों को देखते हुए इसे ऑफलाइन करने, समर्थ पोर्टल को ठीक करने, बीपीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर काउंसिलिंग सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हम लोगों ने प्रदर्शन किया। लम्बे समय से विरोध प्रदर्शन के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन मांगों को लेकर गंभीर नही है। अन्य छात्र नेताओं ने बताया कि इस विश्वविद्यालय में पॉच छात्रावास है जिसमें एक में भी मेस नहीं चल रहा। विश्वविद्यालय के सम्पूर्णानंद छात्रावास में पीएसी के जवान रह रहे है। पीएसी बल को तत्काल छात्रावास से हटाकर इसके कमरों को शोध छात्रों को फुल स्ट्रेंथ में एलाट किया जाए। विरोध प्रदर्शन में सुधांशु मिश्रा, प्रफुल्ल पांडेय, करन सिंह, हेमंत मिश्रा, हर्ष राय, शिवम तिवारी आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top