HimachalPradesh

नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस का गठजोड़

नाहन, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद नाहन में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की बहन और नगर परिषद की चेयरपर्सन श्यामा पुंडीर की कुर्सी खतरे में आ गई है। चेयरपर्सन के खिलाफ भाजपा के पार्षदों में पहले से ही रोष पनपा हुआ था। मंगलवार को भाजपा के दो पार्षदों ने डीसी को अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पत्र सौंपा तो आज कांग्रेस के पांच पार्षदो ने डीसी को भाजपा समर्थित नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पत्र सौंप दिया है।

कांग्रेस समर्थित पार्षद राकेश गर्ग ने बताया कि भाजपा की गुटबाजी अब खुलकर सामने आई है। नगर परिषद अध्यक्ष से भाजपा पार्षद खुश नहीं है । शहर में बीते 4 वर्षों से सभी विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। नाहन कांग्रेस के विधायक अजय सोलंकी करोडों रुपए नगर परिषद को विकास कार्य करने के लिए दे चुके हैं लेकिन कोई कार्य नहीं हो रहा है । जहां भाजपा के दो पार्षदों ने अपने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर डीसी को पत्र सौंपा था तो वही आज कांग्रेस के पांच पार्षदों ने भी नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है।

डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि कांग्रेस पार्षदों ने आज नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर पत्र सौंपा है । बीते कल दो भाजपा के पार्षद भी नगर परिषद अध्यक्ष के विरोध में पत्र सौंप चुके हैं । एसडीएम नाहन को नगर परिषद नाहन की बैठक बुलाने और आगामी कार्रवाई करने को लेकर तैनात किया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top