HimachalPradesh

डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित होगी पौंग झील : केंद्रीय पर्यटन मंत्री

लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज।

धर्मशाला, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन 2. 0 के अन्तर्गत कांगड़ा जिला की पौंग डैम झील को डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री ने यह जानकारी कांगड़ा से सांसद डॉ राजीव भारद्वाज द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में संसद में दी।

उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन 2.0 के अन्तर्गत लाहौल स्पीति जिला के काज़ा स्थल को कल्चर और हेरिटेज कैटागरी में चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट के तौर पर चयनित किया गया है जबकि रकछम छितकुल को वाइब्रेंट विलेज कैटागरी में विकसित करने के लिए चुना गया है।

उन्होंने बताया कि इन सभी स्थलों का चयन देश में दीर्धकालिक और उत्तरदायी पर्यटन को बढ़ाबा देने की लिए किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत वर्ष 2016-17 के दौरान कियारीघाट, शिमला, मनाली, हाटकोटी, कांगड़ा, धर्मशाला, बीड़, पालमपुर और चम्बा पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए 68.34 करोड़ रूपये की हिमालयन सर्किट परियोजना स्वीकृत की गई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top