सिलीगुड़ी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में लॉटरी की लत ने एक युवक की जान ले ली है। युवक का नाम रजत पोद्दार (27) बताया गया है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के 36 नंबर वार्ड के निवासी थे। बुधवार को युवक का शव घर में फंदे से झूलता हुए बरामद किया गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रजत को लॉटरी के साथ शराब का लत था। हर दिन की तरह मंगलवार देर रात भी रजत नशा कर घर आया था। इस दौरान युवक ने घर वालों को बताया कि एक नंबर के लिए उसके हाथ से 90 हजार रुपया निकल गया। वह बहुत दुखी था। बाद में वे सोने चला गया। बुधवार सुबह घर वालों ने उसका फंदे से लटकता शव देखा। बाद में घटना की सूचना आशीघर चौकी की पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार