खाना देने कमरे में गई थी महिला, पुलिस ने किया केस दर्ज
रोहतक18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सांपला थाना के अंतर्गत गांव ईस्माइला निवासी एक महिला को उसके पति ने हत्या करने की नीयत से बेरहमी से उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के ब्यान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव ईस्माईला निवासी सुरेखा ने सांपला थाना में शिकातय दी कि उसके पति नरेंद्र ने उसकी हत्या करने के लिए उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसका गला दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 14 साल पहले हुई थी और शादी के बाद से ही उसका पति नरेंद्र उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है और अब उसकी हत्या करना चाहता है। पीड़िता के मायके वालों ने बताया कि कई बार दामाद को समझा चुके है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सांपला पुलिस ने महिला के ब्यान पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
——–
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल