Haryana

पलवल में तीन बच्चों की मां की मौत,भाई का आरोप ​​​​ससुरालियों ने की हत्या 

Palwal: Mother of 3 children dies, brother alleges in-laws murdered

पलवल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में तीन बच्चों की मां की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की पति की मौत के बाद देवर से शादी हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक महिला की पहचान पूजा निवासी चांदहट गांव के नाम से हुई है।

जिला नागरिक अस्पताल में मृतका के भाई बॉस मोहल्ला पलवल निवासी सन्नी ने बताया कि उसकी बहन पूजा चांदहट गांव में शादीशुदा थी। पूजा के पति की सडक दुर्घटना में मौत होने के बाद करीब चार वर्ष दोनों पक्षों की रजामंदी से पूजा की शादी उसके देवर धर्मेंद्र के साथ कर दी थी। सन्नी ने बताया कि मंगलवार को उसकी बहन पूजा की उसके घर फोन से बात हुई थी और वह ठीक-ठाक दी। लेकिन अगले ही दिन उसकी बहन की मौत हो गई। उन्होंने शक है कि उसकी बहन की हत्या की गई है। जिसके लिए उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को फोन कर पुलिस बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले आई। जांच अधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के भाई सन्नी के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top