राजगढ़, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम जेपला के समीप तेज रफ्तार कार पलटने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए जिनमें एक ही हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम ब्यावरा-सिरोंज राजमार्ग स्थित ग्राम जेपला के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार मुकेश(30) पुत्र मांगीलाल सौंधिया और धर्मेन्द्र (28) पुत्र जुझारसिंह सौंधिया निवासी पिपलियाखेड़ी थाना सुठालिया की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसी गांव के ईश्वरसिंह सौंधिया, बनवारीसिंह और रमेश सौंधिया घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। बताया गया है कार सवार युवक राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी मंदिर से दर्शन कर गांव लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक