जबलपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एमपी ट्रांसको ( एम पी पावर ट्रांसमिशन कंपनी) में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत कंपनी के प्रबंध संचालक सहित मुख्यालय जबलपुर के सभी विभागाध्यक्ष तथा मध्य प्रदेश के अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारियों ने स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के कान्फ्रेन्स हाल में ऊर्जा संरक्षण की शपथ ली। कार्यपालन अभियंता क्षमा शुक्ला ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलवाई .।
शपथ ली गई कि सभी स्वयं भी ऊर्जा संरक्षण करेंगे एवं इसके लिए अपने आस-पास अन्य को ऊर्जा बचत हेतु प्रेरित भी करेगें। साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश करने की शपथ भी ली गई।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक