HEADLINES

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा कराने वाली एजेंसी की याचिका झारखंड हाई कोर्ट से खारिज

हाई कोर्ट की फाइल फोटो

रांची, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट से 28 जनवरी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सचिवालय सहायक (सीजीएल) परीक्षा आयोजित कराने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी सतवत इन्फो सोल प्राइवेट लिमिटेड को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अदालत ने जेएसएससी की ओर से एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किये जाने के एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखते हुए आउटसोर्सिंग एजेंसी की याचिका बुधवार को खारिज कर दी है।

दरअसल, जेएसएसी-सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद जेएसएससी ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी सतवत इन्फो सोल प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था कि क्यों न इस कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया जाये। जेएसएससी से मिले नोटिस को चुनौती देते हुए एजेंसी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सिंगल बेंच ने एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश को सही ठहराया था। जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजोय पीपरवाल ने बहस की।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top