Haryana

यमुनानगर में झाेलाछाप डाक्टर की दुकान पर  सीएम फ्लाइंग का छापा, कथित डाक्टर गिरफ्तार

क्लिनिक पर कार्रवाई करती टीम

यमुनानगर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जगाधरी वर्कशॉप के फर्कपुर में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध रूप से बिना लाइसेंस और बिना डिग्री के चलाए जा रहे क्लीनिक पर छापा मारा। संचालक डॉक्टर कोई भी डिग्री या लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने बुधवार काे उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है।

बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर विपिन गोंदवाल ने बताया कि अवैध रूप नशीली दवाएं बेचने की गुप्त सूचना के आधार पर आज फर्कपुर में बत्ता हैल्थ क्लिनिक पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। जिसमें क्लिनिक संचालक डॉक्टर बिना डिग्री और बिना लाइसेंस के अपना क्लिनिक चला रहा था। क्लीनिक पर मरीज के इलाज के लिए लगे हुए बेड भी मिलें।

डॉक्टर के पास से जो आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयां मिली है उनका भी कोई स्टॉक रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं मिला। फर्कपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि क्लिनिक संचालक डॉक्टर अनिल कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी रही।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top