Uttrakhand

फसलों को वन्य जीवों से बचाने के लिए  कृषि विभाग कर रहा चैन फेंसिंग

जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए कृषि विभाग कर रहा चेन फेंसिंग।

-विभाग ने चार सौ हेक्टेयर कृषि भूमि की सुरक्षा के लिए तैयार की गई योजना

गोपेश्वर, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पहाड़ी जिलों में कृषि से किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि विभाग की ओर से खेतों की सुरक्षा की अभिनव पहल शुरू की गई है। योजना के तहत विभाग की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चार सौ हेक्टेयर कृषि भूमि की चेन फेंसिंग की जा रही है।

प्रभारी कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजेश खेतवाल ने बताया कि चमोली जनपद में वन्य जीव फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान किया जा रहा था। जिसे देखते हुए विभाग की ओर से जिला योजना के तहत दो करोड़ 86 लाख 75 की लागत से 65 स्थानों पर योजना का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत जनपद में चार सौ हेक्टेयर भूमि की वन्य जीवों से सुरक्षा की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 35 योजना कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। जबकि 27 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रस्तावित सभी कार्यों को जनवरी मध्य तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top