Haryana

नारनौलः लेखन रचनात्मकता को व्यक्त करने का एक माध्यमः मुखर्जी

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  विशेषज्ञ वक्ता सुनीत मुखर्जी।

नारनाैल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बुधवार को विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के जनसंपर्क निदेशक एवं सहायक आचार्य सुनीत मुखर्जी विशेषज्ञ वक्ता के रूप में मौजूद रहे।

सुनीत मुखर्जी ने गुणवत्तापूर्ण सामग्री निर्माण के महत्त्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी नियमित रूप से अध्ययन और लेखन करते हैं, वे मीडिया उद्योग में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। विशेषज्ञ वक्ता ने पत्रकारिता में रचनात्मकताए संपर्क और निरंतरता को सफलता के तीन महत्वपूर्ण स्तंभ बताए। उन्होंने प्रभावशाली सामग्री निर्माण के लिए इतिहास और समाजशास्त्र की समझ के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

विशेषज्ञ वक्ता ने लेखन को रचनात्मकता को व्यक्त करने का माध्यम बताते हुए विद्यार्थियों से लेखन को दैनिक आदत में अपनाने के लिए प्रेरित किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने मुखर्जी का स्वागत करते हुए कहा कि लेखन एवं अध्ययन पत्रकारिता के मूल तत्त्व हैं। इस मौके पर विभाग के शिक्षक डॉ. नीरज करण सिंह ने उनका आभार प्रकट किया और शिक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के जनसंपर्क निदेशक एवं सहायक आचार्य सुनीत मुखर्जी को स्मृति चिह्न भेंट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top