भोपाल, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही जारी है। बुधवार को विधानसभा में भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार गांधी प्रतिमा के सामने बाहर मौन धरने पर बैठे। शरीर पर पोस्टर लगाकर मौन धारण किया है। उन्होंने गालीबाज डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।
भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार गांदी प्रतिमा के नीचे मौन धारण किया है। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार अनिश्चितकालीन मौन व्रत पर बैठे हैं। उन्होंने अपने पूरे शरीर पर पोस्टर लगाकर विरोध जताया है। साथ ही गालीबाज डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पोस्टर पर लिखा- मुझे दी गई गालियां सभी विधायकों और पूरे देश के आदिवासियों का अपमान है। आखिर गालीबाज डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं ? मध्य प्रदेश विधानसभा कानून से चलेगा। उन्होंने अपनी बात परची में लिखकर कही। उन्होंने लिखा- मौन धारण गालीबाज डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए है। उन्होंने 5 पॉइंट में लिखा,
डॉक्टर के उन्हें गाली देने से 12 करोड़ से ज्यादा आदिवासी अपमानित हुए हैं।
सरकार ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें ही जेल में डाल दिया था।
डॉक्टर के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसे संरक्षित किया जा रहा।
मैंने इस मामले में सदन में दो बार स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी। मैंने बोलने की कोशिश की, लेकिन मेरा माइक बंद कर दिया गया।
विधानसभा का सत्र संवैधानिक परंपराओं और नियमों से नहीं चल रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे