बिश्वनाथ (असम), 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सतिया के मगुरमारी गांव के ज्ञानज्योति फूकन बाइक की अपने दोस्त के साथ सिजो में पिकनिक मनाकर लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि अपने दोस्त के साथ पिकनिक मनाकर घर लौटते समय बीती देर शाम इटाखोला में साइकिल से बाइक की टक्कर हो गयी। जिसके चलते 20 वर्षीय ज्ञानज्योति की मौत हो गयी।
ज्ञानज्योति फूकन नतून साहित्य परिषद के उत्तर सतिया गीतकार केशव महंत सोवरनी शाखा के अध्यक्ष थे। नतून साहित्य परिषद की शोणितपुर जिला समिति के सचिव मृणाल गोस्वामी, शाखा सचिव ज्ञानेंद्र सरकार, सतिया शाखा के सचिव अंजन सैकिया, उत्तर सतिया शाखा के अध्यक्ष मृदुल हैंडिक ने ज्ञानज्योति फुकन के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी