Madhya Pradesh

(अपडेट) जबलपुर: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, एसडीएम का ड्राइवर 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

एसडीएम का ड्राइवर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जबलपुर लाेकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई काे अंजाम दिया है। यहां लाेकायुक्त की टीम ने मंगलवार की रात जबलपुर एसडीएम के ड्राइवर को 3 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि एसडीएम ने अपने ड्राइवर के जरिए रिश्वत मांगी थी। मामला उजागर होने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम नदीमा शीरी को पद से हटा दिया है, वहीं चालक को निलंबित कर दिया है। आरोपी ने बिना लाइसेंस के धान का भंडारण के मामले को रफा दफा करने रिश्वत मांगी थी।

मामला ब्लॉक शाहपुरा भीटोनी के खमदेही का है। डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरवड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी शहपुरा भिटौनी के खमदेही गांव के संग्राम सिंह ने लाेकायुक्त पुलिस काे शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि खामदेही के मुख्य मार्ग से लगी संग्राम के रिश्तेदार की एक एकड़ जमीन है। इस जमीन पर गांव के किसान बासमती धान का भंडारण करते हैं। 28 अक्टूबर को शहपुरा तहसीलदार ने मौके पर निरीक्षण कर पंचनामा बनाया था।

इस पर एसडीएम ने आवेदक को कारण बताओ नोटिस दिया था। नोटिस मिलने पर मामले को रफा-दफा करवाने के लिए एसडीएम के चपरासी सुनील से बातचीत की गई थी तो उसने तीन लाख रुपयों की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत लाेकायुक्त काे फरियादी ने की थी।

रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इसकी गहनता से जांच शुरू की। शिकायत का सत्यापन किया गया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने मंगलवार काे आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप की योजना तैयार की। मंगलवार रात काे आवेदक और आरोपी के बीच मुलाकात के लिए धनवंतरी नगर चौक पर समय और स्थान तय किया गया। आवेदक को निर्देश दिए गए कि वह आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त एक लाख 50 हजार रूपए दे। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पटेल को गिरफ्तार कर रिश्वत की रकम जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पूरी सतर्कता और सूझबूझ का परिचय दिया। ट्रैप दल का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े ने किया। टीम में निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा और अन्य अधिकारी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top