पटना, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने के लिए जुटे हैं और परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। यह प्रदर्शन विशेष रूप से बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा से जुड़ा हुआ है, जिसमें अभ्यर्थी किसी भी हालत में परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
गर्दनीबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में बीपीएससी के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। उनका मुख्य आरोप है कि प्रश्नपत्र लीक हो चुका था और इसी कारण पूरे बिहार में परीक्षा रद्द होनी चाहिए। पहले ही बापू सभागार में हुई परीक्षा को हंगामे और गड़बड़ी के कारण रद्द किया जा चुका है लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि यह पूरी परीक्षा व्यवस्था ही संदेह के घेरे में है और अब पूरे राज्य में परीक्षा को रद्द किया जाए।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के बाद इस केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है लेकिन इसके बाद कैंडिडेट्स की मांग अब और भी तेज हो गई है। अब अभ्यर्थी पूरी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते 13 दिसम्बर को बीपीएससी की पीटी परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक के आरोप में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। पेपर देर से मिलने पर अभ्यर्थी नाराज थे और उनका आरोप था कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ियां हुईं। बीपीएससी के अध्यक्ष ने इस पर स्पष्ट किया कि पेपर लीक नहीं हुआ था। हंगामा करने वाले कुछ उपद्रवी लोग पहले से तैयार थे और उन्होंने जानबूझकर परीक्षा को रोकने का प्रयास किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी