BUSINESS

वन मोबिक्विक सिस्‍टम्‍स का शेयर 58 फीसदी से ज्‍यादा उछाल के साथ हुआ लिस्‍ट 

वन मोबिक्विक सिस्टेम्सी के शेयरों की लिस्टिंग का चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन पेमेंट प्‍लेटफॉर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने बुधवार को दलाल स्ट्रीट पर शानदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 279 रुपये से 58 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,435.68 करोड़ रुपये रहा।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर वन मोबिक्विक सिस्टम्स का शेयर 58.51 फीसदी की उछाल के साथ 442.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इसके बाद यह 87.81 फीसदी चढ़कर 524 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 57.70 फीसदी उछाल के साथ 440 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है। इस तरह लिस्टिंग के साथ वन मोबिक्विक के शेयर आवंटित किए गए निवेशकों ने प्रति शेयर करीब 163.25 रुपये का लाभ कमाया।

वन मोबिक्विक आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप है। कंपनी के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन 119.38 गुना अभिदान मिला था। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी की योजना इस इश्‍यू के माध्‍यम से 572 करोड़ रुपये जुटाने की है। मोबिक्विक के आईपीओ में 572 करोड़ रुपये तक के 20,501,792 शेयरों का एक बिल्कुल नया इश्यू है।

गुरुग्राम स्थित वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड एक फिनटेक कंपनी है, जो ऑनलाइन पेमेंट सर्विस और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट की सुविधा मुहैया कराती है। यह ग्राहकों को कई तरह की पेमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है, जिससे वे यूटिलिटी बिल्स (जैसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज) का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदारी भी कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top