आगरा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को जिले के प्रतिष्ठित बिल्डर प्रखर गर्ग के द्वारिका पुरम, कमलानगर स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा प्रखर गर्ग के नोएडा व अन्य स्थानों पर स्थित आवास और उनके रिश्तेदारों के आवास पर भी जांच चल रही है।
सूत्राें की माने ताे ईडी की टीम बुधवार सुबह प्रखर गर्ग के आवास पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान घर में मौजूद सभी लोगों के फोन जब्त कर लिए गए। आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर आवास के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। आवास के अलावा प्रखर गर्ग के अन्य ठिकानों और उनके करीबियों के यहां भी टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं। टीम ने प्रखर के घर से सभी दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। लैपटॉप, कंप्यूटर को खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रखर गर्ग उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने वृंदावन कॉरिडोर के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक देने की बात कही थी। बैटरी कारोबारी अरुण सोंधी ने उनके खिलाफ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। कमलानगर थाने में भी उनके खिलाफ केस दर्ज है। हरीपर्वत पुलिस ने भी एक साल पहले चेक बाउंसिंग के मामले में उसे जेल भेजा था।
(Udaipur Kiran) / दीपक