Uttar Pradesh

एक देश एक चुनाव को रोकने के लिए तिलमिला रहा विपक्ष: केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का विज़न देकर देश को विकसित बनाने की ओर कदम बढ़ाया। लेकिन विपक्ष इसे रोकने के लिए तिलमिला रहा है, क्योंकि उन्हें विकास की नहीं, वोटबैंक की राजनीति की चिंता है।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि एक ओर जहां सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के द्वारा मुस्लिम तुष्टिकरण, अराजकता, अपराधीकरण, डर की घटिया, घिनौनी और प्रदेश व देश के माहौल को खराब करने का बार-बार प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन, शांति, सुरक्षा और सभी वर्गों व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार के द्वारा 11 संकल्प लिए गए हैं। उप मुख्यमंत्री ने लिखा भाजपा- एनडीए का लक्ष्य है भारत को विकसित राष्ट्र बनाना, जबकि तथाकथित इंडी गठबंधन (वास्तविक ठगबंधन) का एकमात्र लक्ष्य है देश को ठगना। यही फर्क है राष्ट्रवादी सकारात्मक राजनीति, और राष्ट्र विरोधी नकारात्मक राजनीति करने वालों में। उन्होंने ​विकसित भारत बनाने के संकल्प का भी जिक्र किया है।

विकसित भारत के संकल्प

नागरिक और सरकार, सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें।

हर क्षेत्र और समाज को विकास का समान लाभ मिले।

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस हो, भ्रष्टाचारी अस्वीकार्य हो।

कानून, नियम और परंपराओं के पालन पर नागरिक गर्व करें।

गुलामी की मानसिकता समाप्त हो, विरासत पर गर्व हो।

राजनीति परिवारवाद से मुक्त हो।

संविधान का सम्मान सर्वोपरि हो।

आरक्षण छीनने की कोशिश न हो, धर्म-आधारित आरक्षण पर रोक लगे।

महिलाएं विकास का नेतृत्व करें, भारत मिसाल बने।

राज्य के विकास से राष्ट्र का विकास सुनिश्चित हो।

‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ हमारा ध्येय हो।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top