Gujarat

माता की मठ जा रही बस पलटी, नाै यात्री घायल

मोरबी के हॉस्पिटल में इलाज करा रही घायल महिला।

मोरबी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोरबी जिले के मालिया-अहमदाबाद हाइवे पर मंगलवार देर रात यात्रियों से भरी एक लक्जरी बस पलट गई। इस हादसे में बस सवार 56 यात्रियों में

नौ यात्री घायल हो गए। आठ घायलों को मोरबी में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल को राजकोट हॉस्पिटल भेजा गया है।

गांधीनगर के पोर गांव से बस में सवार 56 यात्री कच्छ, भुज, अंजार और माता के मठ का दर्शन करने जा रहे थे। मोरबी जिले के मालिया-अहमदाबाद हाइवे पर बीती देर रात बस

के आगे नीलगाय आ गई। इससे चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। इस हादसे में बस में सभी यात्रियाें में नाै लोग घायल हाे गए। सूचना मिलने पर हलवद

थाना पुलिस पहुंची और घायलाें काे अस्पताल भेजा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हलवद तहसील के देवलिया गांव के पास से अहमदाबाद-मालिया हाइवे रोड पर लक्जरी बस पलटने की घटना हुई। घायलों में दिवाबेन (65), बाबूभाई (60), शरदा देवी ठाकुर (60), मंगुबेन (60), रहीबेन (57), फूलीबेन (55), बाजाजी ठाकुर (80), राजेशभाई पटेल (45), मंजूबेन (65) का नाम शामिल हैं। इनमें फूलीबेन को राजकोट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। हलवद पुलिस ने मामले की प्रथमिकी दर्ज की है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top