Maharashtra

कल्याण रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी, मामला दर्ज

मुंबई, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ठाणे जिले में स्थित कल्याण रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन ने फोन कर दी है। इसके बाद पुलिस ने आज सुबह तक कल्याण रेलवे स्टेशन की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कहीं बम न मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद उल्हासनगर सेट्रल पुलिस स्टेशन में बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की छानबीन जारी है।

उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे ने बुधवार को बताया कि बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में फोन किया था, जिसे पुलिस कांस्टेबल गणेश सरजेराव मोरे ने रिसीव किया था। फोन करने वाले ने कहा कि मैं दिल्ली से बोल रहा हूं। कल्याण रेलवे स्टेशन पर बम लगाया गया है और वह कल्याण रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा। इसके बाद सरजेराव ने इसकी सूचना वरिष्ठ स्तर पर दी और तत्काल बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के जरिए कल्याण रेलवे स्टेशन पर बारीकी से करीब चार घंटे तलाशी ली गई, लेकिन कहीं बम नहीं मिला। इसके बाद अज्ञात फोनकर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top