HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड, अगले छह दिन शीतलहर की चेतावनी

शिमला में खिली धूप

शिमला, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच शीतलहर का प्रकोप जारी है। राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है जिससे लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। साथ ही राज्य में तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के कई शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। वहीं शिमला से भी ज्यादा ठंडी रातें मैदानी इलाकों की हैं।

सात शहरों का पारा माइनस में

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह प्रदेश के सात शहरों का तापमान माइनस में रहा। इनमें लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों के विभिन्न इलाके शामिल हैं। लाहौल-स्पीति का ताबो -7.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा स्थल रहा। इसी जिला के कुकुमसेरी, समधो व सियोबाग में न्यूनतम पारा क्रमशः -5.3 डिग्री, -5 डिग्री व -1.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। इसके अलावा कुल्लू के भुंतर में -1.9 डिग्रीबजुआरा में -1.8 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -1.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मैदानी इलाकों की बात करें तो सुंदरनगर में 0.1 डिग्री, मंडी में 0.6 डिग्री, बरठीं में 0.9 डिग्री, ऊना में 1.5 डिग्री, हमीरपुर में 1.7 डिग्री, कांगड़ा में 2.6 डिग्री और बिलासपुर में 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अन्य प्रमुख शहरों में मनाली में न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री, शिमला में 6.4 डिग्री, कुफरी में 5.2 डिग्री, नारकण्डा में 3.6 डिग्री, भरमौर में 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।

लाहौल स्पीति, किन्नौर जिले ठंड से बुरी तरह प्रभावित हैं और इन क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पारा शून्य से काफी नीचे चला हुआ है। इन जिलों के ऊंचे इलाकों में झरने, नाले व अन्य प्राकृतिक जलस्त्रोत जम गए हैं। इसके अलावा मैदानी इलाके भी भीषण सर्दी से जूझ रहे हैं।

राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे

प्रदेश का औसतन न्यूनतम तापमान इस समय सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। ऐसे में प्रदेश के लोग शीतलहर से बेहाल हैं। खासतौर पर मैदानी इलाकों में तापमान बेहद कम हो गया है। मंडी, हमीरपुर और ऊना जैसे मैदानी इलाकों की रातें भी शिमला से अधिक ठंडी हो रही हैं।

मौसम विभाग का शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी छह दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 19, 20 और 21 दिसंबर तक मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। माैजूदादिनों में इन क्षेत्रों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का सामना करने के लिए लोग तैयार रहें। वहीं, 22, 23 और 24 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है।

एक हफ्ते तक बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं

हालांकि, इस समय हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना नहीं है और अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक राज्य में बारिश और बर्फबारी नहीं होगी। आगामी 24 दिसम्बर तक राज्य भर में मौसम के साफ बने रहने की सम्भावना है। शिमला और मनाली में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इस बार बर्फ़बारी का नजारा देखने को नहीं मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top