HEADLINES

आंबेडकर पर विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

प्रतीकात्मक

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने आज जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। इस पर विरोध जताते हुए सदन में तीखी नारेबाजी और हंगामा हुआ। नतीजतन, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

इससे पहले दो दिन दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा हुई। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान के 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर जवाब दिए ।

लोकसभा में आज आंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। यह हंगामा मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर हुआ। शाह के बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और इसे आंबेडकर का अपमान बताया। राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर नारेबाजी हुई, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के बारे में अमित शाह का बयान अपमानजनक और अक्षम्य है। कांग्रेस डॉ. आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रमोद तिवारी के इस बयान के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। नतीजतन, सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top