Assam

बाक्सा के बांसबाड़ी गांव में भीषण आगजनी

आग। फाइल फोटो।

बाक्सा (असम), 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाक्सा जिले के पूर्ब उजान बांसबाड़ी गांव में भीषण आग लगने की घटना हुई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि गांव के कंदर्प दास नामक व्यक्ति के खपरैल के घर से आग की शुरुआत हुई। बताया जा रहा है कि कंदर्प दास की छोटी पोती ने गलती से खपरैल में आग लगा दी, जिससे पूरे घर में अफरातफरी मच गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए। हालांकि, आग ने घर का सारा सामान जलाकर राख कर दिया। हादसे में कोई हतहत नहीं हुआ है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top